शनिवार, 3 नवंबर 2012

शीर्षक : गाँधी के भारत में राज्य बटते हुय

"गाँधी के भारत में राज्य बटते हुए "
 
गाँधी तू  कहाँ गया ।।
तेरा देश बट गया ।।
तेरे लोग बात गए ।
जातिया बात गई ।।
और अब तेरे राज्य भी बात बंट रहे है ।
गाँधी तू  कहाँ गया ।।
तेरा भारत टूट रहा है ।
नदियाँ बंट गई ।।
बंट गई फसले और तेरे जिले भी बंट रहे है ।
गाँधी तू  कहाँ गया ।।
तेरा देश मिट रहा है ।
मिट गई तेरी बिरासत ।।
मिट गई तेरी संस्कृति ।
और अब तेरे रिश्ते भी मिट रहे है ।

के .एम .भाई , सामाजिक कार्यकर्ता, कानपुर 

कोई टिप्पणी नहीं: